मलयालम फिल्ममेकर शफी का रविवार को कोच्चि में 56 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक आया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। ऐक्टर मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और चियान विक्रम समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।