Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्टार्टअप कंपनी प्रोफेज़ का दावा, भारत-पाक तनाव के बीच 8.5 करोड़ साइबर हमले किए नाकाम
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 16 May, 2025
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल की एक साइबर सुरक्षा स्टार्टअप कंपनी प्रोफेज़ ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उसने अपने एआई सिस्टम से लगभग 8.5 करोड़ साइबर हमलों को नाकाम किया है। कंपनी ने दावा किया है कि एक टियर-1 एयरपोर्ट, 2 छोटे एयरपोर्ट और कुछ वित्तीय व स्वास्थ्य संस्थान इन हमलों के निशाने पर थे।