Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्टील कंपनी को हुआ ₹1501 करोड़ का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का एलान
short by Tanya Jha / on Saturday, 24 May, 2025
जेएसडब्ल्यू स्टील ने मार्च 2025 तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में 13.54% बढ़कर ₹1,501 करोड़ हो गया है। गौरतलब है कि कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी फैसला किया है और ₹1 फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर ₹2.80 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।