पश्चिमी सूडान के एक गांव में लैंडस्लाइड के बाद मची तबाही में कम-से-कम 1,000 लोग मारे गए हैं। सूडान लिबरेशन मूवमेंट के अनुसार, वहां केवल एक व्यक्ति ही ज़िंदा बचा है। ये लोग सूडानी सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (आरएसएफ) के बीच चल रहे गृहयुद्ध से भागकर इस इलाके में शरण लेने के लिए इकट्ठा हुए थे।