Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साड़ी पहनकर दुबई की सड़कों पर रोल्स-रॉयस चलाती 72 वर्षीय भारतीय महिला का वीडियो हुआ वायरल
short by खुशी / on Wednesday, 27 August, 2025
दुबई की सड़कों पर साड़ी पहनकर रोल्स-रॉयस चलाती एक 72-वर्षीय भारतीय महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। 'द ड्राइवर अम्मा' नाम से मशहूर मानी अम्मा के पास 11 अलग-अलग तरह के वाहन चलाने के लाइसेंस हैं और वह एक्सकैवेटर्स, क्रेन्स, रोड रोलर, ट्रैक्टर व बस आसानी से चला लेती हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।
read more at Hindustan Times