रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 और 8 सितंबर को आसमान में 'ब्लड मून' यानी पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा। इस दौरान चंद्रमा गहरा लाल-नारंगी रंग का दिखेगा। भारतीय समयानुसार, यह चंद्रग्रहण 7-सितंबर को रात 08:58 बजे शुरू होगा और 01:25 बजे (8-सितंबर) तक रहेगा। यह पूरा दृश्य बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है। यह चंद्रग्रहण एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखेगा।