Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साधारण नौकरी और SIP के साथ ₹4.7 करोड़ जमा कर 45 साल में रिटायर हुआ शख्स
short by खुशी / on Friday, 11 July, 2025
एक रेडिट यूज़र ने बताया है कि साधारण नौकरी करने वाले उसके एक अंकल ₹4.7 करोड़ जमा कर 45-वर्ष की उम्र में रिटायर हो गए। उसने बताया, "वह 30-साल से उसी 2 बीएचके फ्लैट में रह रहे हैं...1998 में म्यूचुअल फंड में ₹10,000 डाले...उसके बाद ₹500 की एसआईपी शुरू की...जिसे सैलरी संग बढ़ाया...2010 तक वह ₹20,000/माह निवेश कर रहे थे।"
read more at NDTV Profit