सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने राजा के घर पहुंचकर मीडिया से बातचीत में कहा, "जो सबूत मिल रहे हैं उसके हिसाब से मुझे 100% पता है कि उसी (सोनम) ने यह काम किया है और करवाया है।" गोविंद ने कहा, "लड़की (सोनम) से रिश्ता हमने तोड़ दिया है...आज से सब कुछ उसके खिलाफ मैं करूंगा...राजा मेरा बहुत प्रिय था।"