अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स द्वारा स्पेस से महाकुंभ मेले की ली गई तस्वीर जारी की गई है। भारत सरकार के महाकुंभ X हैंडल ने बताया है, "जब पूरी दुनिया की सांसें सुनीता को देखने के लिए तरस रही थीं, तब आईएसएस से सुनीता विलियम्स प्रयागराज की धरती पर चल रहे महाकुंभ को निहार रही थीं और इसकी तस्वीरें ले रही थीं।"