स्नैपडील की पैरेंट कंपनी ऐसवेक्टर आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने बाज़ार नियामक सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल (गोपनीय रूप से) ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। स्नैपडील के अलावा कंपनी गुरुग्राम स्थित ऐसवेक्टर सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स और कंज्यूमर ब्रैंड बनाने वाली कंपनी स्टेलर ब्रैंड्स का भी संचालन करती है। गौरतलब है, यूनिकॉमर्स का आईपीओ पिछले साल आया था।