कैलिफोर्निया (अमेरिका) के न्यूपोर्ट बीच पर सुनामी की चेतावनी से पहले पक्षियों ने 'अजीब व्यवहार' किया जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। एक अन्य वीडियो में पुलिस का हेलिकॉप्टर चेतावनी जारी करते हुए नावों-तट पर मौजूद लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहता दिखा। यह चेतावनी रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद जारी की गई।