रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार सुनामी और भूकंप का पहले से पता लगाने के लिए एक स्मार्ट सेंसर लगाने की योजना बना रही है। यह सेंसर हिंद महासागर में 275 किलोमीटर लंबे केबल के साथ पानी में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर हैदराबाद का भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (इनकॉइस) काम कर रहा है।