अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने का दाम ₹580 बढ़कर ₹97,030/10 ग्राम और 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम ₹580 बढ़कर ₹96,580/10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का दाम ₹500 बढ़कर ₹98,500/किलोग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत सोमवार को $3,241.82/आउंस पर चली गई थी।