आमतौर पर लोग ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्स्ड (बीआईएस) हॉलमार्क देखकर ही सोने की शुद्धता की पहचान करते हैं। हालांकि, बीआईएस ने 31 मार्च 2023 से ही सोने के आभूषणों पर यूनिक 6 अंकीय अल्फान्यूमरिक एचयूआईडी देना अनिवार्य किया हुआ है। एचयूआईडी नंबर को बीआईएस केयर ऐप पर डालकर आभूषण की पूरी जानकारी ले सकते हैं।