Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सोने की कीमतों में आई गिरावट, ₹700 गिरकर ₹98,420 प्रति 10 ग्राम पर आया
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Wednesday, 9 July, 2025
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, बुधवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹700 गिरकर ₹98,420 प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹600 गिरकर ₹98,000 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। गौरतलब है, पिछले बाज़ार सत्र में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹99,120 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।