खगड़िया (बिहार) में ससुरालवालों ने कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर 20-वर्षीय बहू की हत्या कर दी है। बकौल रिपोर्ट्स, सोने की चेन न देने पर उसका गला घोंटा गया व बाद में शव को फंदे से लटका दिया गया। मृतका के परिवार ने कहा, "चेन की व्यवस्था करने के लिए हमने दो महीने का समय मांगा था।"