एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना को पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब देने के लिए ऑपरेशनल छूट दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन पर भारतीय सेना कड़ी नज़र बनाए हुए है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है।