ऐक्टर सोनू सूद ने साउथ फिल्मों में काम कर चुके दिवंगत ऐक्टर फिश वेंकट के परिवार की सहायता के लिए ₹1.5 लाख दिए हैं। उन्होंने वेंकट के परिवार से फोन पर बात कर उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। गौरतलब है, किडनी ट्रांसप्लांट ना करवा पाने के चलते वेंकट का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।