नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड और उसके प्रमोटर आरके अरोड़ा के खिलाफ सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक से ₹126.07 करोड़ की कथित धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बैंक ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने फर्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर लोन लिया और इसका गलत इस्तेमाल किया। सीबीआई ने कंपनी के 5 ठिकानों पर छापेमारी की।