स्पाइसजेट की दुबई से पुणे आ रही फ्लाइट SG 52/937 गुरुवार सुबह बिना यात्रियों का सामान लिए पुणे पहुंची जिससे एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 140 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले विमान में अधिक ईंधन होने के कारण बैगेज नहीं रखा गया। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की और डीजीसीए से कार्रवाई की मांग की।