Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्पॉटिफाई जल्द बढ़ाएगी सब्सक्रिप्शन की कीमत, नए फीचर भी जोड़ेगी
short by मनीष झा / on Sunday, 24 August, 2025
म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सुविधा प्रदाता स्पॉटिफाई अपनी सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। स्पॉटिफाई के सह-अध्यक्ष एलेक्स नॉरस्ट्रॉम ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ नई सेवाएं और सुविधाएं भी प्रस्तावित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कीमतों में वृद्धि हमारे व्यवसाय टूलबॉक्स का हिस्सा है और हम इसे तब करेंगे जब यह उचित होगा।