थाईलैंड में एक महिला ने मछली का सूप पीते समय गलती से उसका कांटा निगल लिया जो उसके गले में फंस गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को गले में लगातार दर्द हो रहा था और 2 हफ्ते बाद वह कांटा उसके गर्दन में छेदकर बाहर निकल आया। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके गर्दन से कांटा बाहर निकाला।