भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला मई के अंत में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 14-दिवसीय मिशन के लिए रवाना होंगे। शुभांशु वहां वॉटर बियर के जीवित रहने की क्षमता, सायनोबैक्टीरिया और सूक्ष्म शैवाल की वृद्धि का अध्ययन करेंगे। वह सलाद जैसी फसलों के बीजों के अंकुरण और कम गुरुत्वाकर्षण में मांसपेशियों के कमज़ोर होने की समस्या पर भी शोध करेंगे।