लखनऊ पुलिस के मुताबिक, एक सिपाही की छेड़छाड़ से तंग आकर इज्ज़त बचाने के लिए एक 16-वर्षीय किशोरी मकान की दूसरी मंज़िल से कूद गई। वहीं, लड़की के परिजन का आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिपाही ने ही किशोरी को छत से धक्का दे दिया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई है।