ऐक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने कहा है कि उन्हें बचपन से बोलने और सुनने में दिक्कत है। उन्होंने कहा, "पैदा होते ही मुझे पीलिया हुआ और यह मेरे ब्रेनस्टेम में चला गया। मेरी आवाज़ और सुनने की क्षमता जाने की कगार पर थी।" बकौल इब्राहिम, वह बचपन से अपनी स्पीच पर काम कर रहे हैं।