पाकिस्तानी सेना कमर्शियल इकाइयों के ज़रिए साबुन से लेकर मकान तक बेचती है। इन इकाइयों में फौजी फाउंडेशन, शाहीन फाउंडेशन, बहरिया फाउंडेशन, आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट और विभिन्न डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी शामिल हैं। इन इकाइयों में हज़ारों पूर्व सैनिकों समेत बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं। पाकिस्तानी सेना ने 1954 में फौजी फाउंडेशन के साथ कारोबार में दस्तक दी थी।