सेबी और NSE ने मिलकर निवेशकों को जागरूक करने और फ्रॉड से बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत निवेशकों को गारंटीड रिटर्न के झांसे में न आने, अनजान नंबरों या सोशल मीडिया ग्रुप्स से आई निवेश सलाह को नज़रअंदाज़ करने और केवल सेबी रजिस्टर्ड सलाहकारों व इंटरमीडियरीज़ से ही संपर्क करने की सलाह दी गई है।