इयरफोन और वायरलेस स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली बोट (boAt) की पैरेंट कंपनी इमैजिन मार्केटिंग को सेबी ने आईपीओ लॉन्च करने की मंज़ूरी दे दी है। बोट ने अप्रैल 2025 में गोपनीय रूप से सेबी के पास अपना आईपीओ आवेदन जमा कराया था। बकौल रिपोर्ट्स, कंपनी अपने आईपीओ को करीब ₹13,000 करोड़ के वैल्यूएशन पर लॉन्च कर सकती है।