सेबी ने मंगलवार को मशहूर मार्केट कमेंटेटर और IIFL सिक्योरिटीज़ के पूर्व डायरेक्टर संजीव भसीन समेत 12 लोगों पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से बैन लगा दिया है। बकौल सेबी, भसीन ने टीवी चैनलों व सोशल मीडिया पर स्टॉक्स की रिकमेंडेशन देने से पहले खुद उन स्टॉक्स को खरीदा और फिर कीमतें बढ़ने पर उन्हें मुनाफे में बेच दिया।