टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स हमले व लास वेगस में साइबरट्रक विस्फोट की घटनाएं आतंकी कृत्य प्रतीत होती हैं। उन्होंने कहा, "न्यू ऑरलियन्स में (फोर्ड) एफ-150…व (टेस्ला) साइबरट्रक को कार रेंटल मार्केटप्लेस 'टुरो' से किराए पर लिया गया था।" न्यू ऑरलियन्स की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।