शेयर बाज़ार में सोमवार (19 मई) को कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर, कोर्ट याचिकाओं और डिविडेंड घोषणाओं के चलते इनमें हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें बीईएल, बीएचईएल, भारती एयरटेल, डिवीज़ लैब्स, लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हिवरी, केईसी इंटरनैशनल, अरविंद फैशन्स और हुंडई मोटर इंडिया के शेयर शामिल हैं।