Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्मार्टफोन को धीमा करते हैं बैकग्राउंड ऐप्स, जानिए यह समस्या कैसे करें दूर
short by श्वेता यादव / on Thursday, 7 August, 2025
बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स स्मार्टफोन को धीमा बनाते हैं। इससे बचने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा अनुमतियां मांगने वाले ऐप्स को बंद करें और फोन के बिल्ट-इन बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर्स का प्रयोग करें। समय-समय पर ऐप्स और सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करें, कैशे क्लीन करें और फोन में ज़रूरी विजेट्स ही रखें व सिर्फ स्टैटिक वॉलपेपर इस्तेमाल करें।