Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्मॉलकैप, मिडकैप, लार्जकैप; 10 साल में किस म्यूचुअल फंड ने दिया सबसे अधिक रिटर्न?
short by Vipranshu / on Wednesday, 27 August, 2025
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने सालाना औसतन 17.35% का रिटर्न दिया है जो अन्य कैटेगरी (मिडकैप, लार्जकैप) से अधिक है। इसके बाद मिडकैप फंड्स ने 16.27% और लार्ज-कैप फंड्स ने 12.79% वार्षिक रिटर्न दिया। हालांकि, स्मॉलकैप फंड्स अन्य दो के मुकाबले अधिक रिटर्न के साथ-साथ अधिक जोखिम भरे भी होते हैं।
read more at Financial Express