Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सीमेंस एनर्जी के IPO की ज़ोरदार लिस्टिंग, लिस्ट होते ही लगा 5% का अपर सर्किट
short by Aakanksha / on Thursday, 19 June, 2025
सीमेंस एनर्जी के आईपीओ की गुरुवार को बाज़ार में ज़ोरदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई पर ₹2,840 पर लिस्ट हुए जो उसके डिमर्जर प्राइस ₹2,350 से काफी अधिक है। वहीं, लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद शेयर ने 5% का अपर सर्किट छू लिया और ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर की कीमत ₹2,982 पर पहुंच गई।
read more at Financial Express