दिल्ली में उफनती यमुना के कारण मदनपुर खादर में विस्थापित हुए एक व्यक्ति ने कहा है, "परिवारों के पास न तो खाना है और ना ही बर्तन...हम खाना पकाने का सामान भी नहीं ला सके।" व्यक्ति ने कहा, "अब हमारे पास खाना पकाने की कोई सुविधा नहीं है। लोग सिर्फ बिस्किट खाकर गुज़ारा कर रहे हैं।"