सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोही गुटों के घुसने पर राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया है। इस दौरान लोगों ने असद के विरोध में नारे भी लगाए। बशर अल-असद अपने पिता व पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति हाफेज़ अल-असद की मौत के बाद साल 2000 में सीरिया के राष्ट्रपति बने थे।