Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
सैलरी-पेंशन से EMI-SIP तक, सभी ट्रांज़ेक्शन होंगे फास्ट; सरकार अपग्रेड कर रही यह सिस्टम
short by Aakanksha / on Monday, 23 June, 2025
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) जुलाई में NACH 3.0 (नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) सिस्टम लॉन्च करने जा रहा है। इस नए वर्जन के लागू होने से सैलरी, पेंशन, ईएमआई, एसआईपी जैसे रेगुलर बैंकिंग ट्रांज़ेक्शन पहले से तेज़ और ज़्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। बकौल एनपीसीआई, यह पूरी तरह री-डिज़ाइन्ड ग्राफिकल इंटरफेस और बेहतर बैक-ऐंड पर आधारित होगा।