चिपमेकर कंपनी इंटेल ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक अपनी वर्कफोर्स में 25,000 कर्मचारियों की कटौती करेगी जिसके बाद उसके कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 75,000 रह जाएगी। बकौल कंपनी, वह लागत में कमी व अपने कमज़ोर प्रदर्शन वाले कारोबार को पटरी पर लाना चाहती है। 2024 के अंत तक कंपनी के पास 1,08,900 कर्मचारी थे।