जीएसटी 2.0 ने ट्रैवल का गणित बदल दिया है। ₹7,000/रात का होटल रूम लेने पर 5% जीएसटी के तहत ₹350 ही लगेंगे जो पहले ₹840 लगते थे। ₹8,000/रात का कमरा लेने पर 18% के तहत ₹1,440 जीएसटी लगेगा। वहीं, प्रीमियम एयर ट्रैवल करना है तो टिकट 22-सितंबर से पहले लें क्योंकि इसके बाद जीएसटी 12% से बढ़कर 18% हो जाएगा।