Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
स्लीपर के दाम में AC का सफर, कैसे बिना खर्च किए अपग्रेड होता है ट्रेन का टिकट?
short by Tanya Jha / on Saturday, 21 June, 2025
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर रेलवे सामान्य टिकट को मुफ्त में अपग्रेड करने की सुविधा देता है। वेबसाइट/ऐप से टिकट लेते समय 'फ्री अपग्रेड' के विकल्प में हां भरने पर टिकट अपग्रेड होने की संभावना बनती है। रेलवे का ऑटोमेटेड सिस्टम चार्ट बनने के बाद इसकी जांच करता है और खाली सीटों के आधार पर टिकट अपग्रेड होते हैं।