ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर रेलवे सामान्य टिकट को मुफ्त में अपग्रेड करने की सुविधा देता है। वेबसाइट/ऐप से टिकट लेते समय 'फ्री अपग्रेड' के विकल्प में हां भरने पर टिकट अपग्रेड होने की संभावना बनती है। रेलवे का ऑटोमेटेड सिस्टम चार्ट बनने के बाद इसकी जांच करता है और खाली सीटों के आधार पर टिकट अपग्रेड होते हैं।