टाटा मोटर्स को वित्तवर्ष-2025 में सेल्स में 10% की गिरावट के बाद अब उम्मीद है कि वित्तवर्ष-2026 में कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री मज़बूती से वापसी करेगी। कंपनी के सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा है कि कंपनी हैरियर ईवी और सिएरा ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही और ईवी इकोसिस्टम को मज़बूत करने पर विचार कर रही है।