Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
साल 2100 तक हिंदू कुश हिमालय के 75% ग्लेशियर हो सकते हैं खत्म: स्टडी
short by Monika sharma / on Saturday, 31 May, 2025
एक स्टडी के मुताबिक, अगर वैश्विक तापमान में 2°C की भी बढ़ोतरी हुई तो हिंदू कुश हिमालय के 75% ग्लेशियर साल 2100 तक खत्म हो सकते हैं। स्टडी के अनुसार, अगर दुनिया के देश तापमान को 1.5°C तक रोक पाते हैं (जो पेरिस समझौते में तय हुआ था) तो हिमालय और कॉकेशस पर्वत में 40-45% ग्लेशियर बचाए जा सकते हैं।