अयोध्या में राम मंदिर को 5.5-5.5 किलोग्राम वज़न वाले सोने के 2 झूले मिले हैं और इन झूलों की अनुमानित कीमत ₹12 करोड़ है। मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई के दिग्गज कारीगरों ने इन झूलों को तैयार किया है और इसके लिए वाल्मीकि रामायण से प्रेरणा ली गई है। सावन में रामलला को इन झूलों पर विराजमान किया जाएगा।