शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 5 ई-मेल भेजने के मामले में फरीदाबाद (हरियाणा) से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका लैपटॉप और फोन ज़ब्त कर लिया गया है।