अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को एक ईमेल भेजकर आरडीएक्स से भरे विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्वर्ण मंदिर को 24 घंटे से भी कम समय में मिली दूसरी बार धमकी मिली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक ईमेल में परिसर स्थित लंगर हॉल (सामुदायिक रसोई हॉल) को उड़ाने की धमकी दी गई थी।