स्वर्ण मंदिर परिसर में एयर डिफेंस गन तैनात करने के भारतीय सेना के दावे को स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने झूठ बताया है। स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने मामले में जांच कराने की मांग की है। वहीं, एसजीपीसी ने कहा कि ऐसा कोई वाकया नहीं हुआ था।