कर्नाटक सरकार ने स्विगी, ओला, ज़ोमैटो, डनज़ो, ज़ेप्टो और ओला जैसे एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म्स की हर लेनदेन पर सेस लगाने का फैसला किया है। राज्य के श्रम मंत्री संतोष लाड ने कहा है, "यह सेस केवल परिवहन पर लगाया जाएगा, उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए सामानों पर नहीं। इस पैसे का इस्तेमाल 'गिग वर्कर्स' के कल्याण के लिए किया जाएगा।"