स्विस नैशनल बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंकों में जमा भारतीय धन 2024 में 3-गुना अधिक बढ़कर 3.54 बिलियन स्विस फ्रैंक (करीब ₹37,600 करोड़) हो गया। पीटीआई के मुताबिक, इस फंड में पर्सनल खातों से नहीं बल्कि ज़्यादातर बढ़ोतरी बैंक चैनलों और अन्य फाइनेंशियल संस्थाओं से हुई है। भारतीय ग्राहकों के व्यक्तिगत खातों में जमा धन केवल 11% बढ़ा।