कथित तौर पर सुसाइड करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने कहा, "भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो…वह आप में है, मुझमें है, हम सब में है...उन्होंने बहुत लोगों के दिल और दिमाग को छुआ और प्रभावित किया…उनकी विरासत जारी रहने दें।"