असम में राजा रघुवंशी की हत्या को उनकी बहन सृष्टि द्वारा नरबलि बताने वाले बयान पर राजा के भाई विपिन का बयान सामने आया है। विपिन ने कहा है कि सृष्टि ने माफी मांग ली है। बकौल विपिन, पुलिस को लग रहा था कि सृष्टि अपने बयान से केस को नया मोड़ देने की कोशिश कर रही है।